मेहगांव: मेहगांव थाना क्षेत्र के देवरा गांव में ऑटो ना रोकने पर फरियादी से मारपीट, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Sep 16, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी आकाश माहोर निवासी देवरा ने पुलिस को बताया।कि 11 सितंबर को रात लगभग 11:30 बजे ऑटो ना रोकने पर प्रताप सिंह निवासी देवरा ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर कर दी ।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 15 सितंबर को रात लगभग 10:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी मंगलवार को 10:00 बजे साझा की गई।