बड़वानी: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिलाध्यक्ष ने कहा, मुंबई-आगरा टोल पर बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के किसान होंगे जमा
बड़वानी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष मदन मुलेवा ने आज मंगलवार जानकारी देते हुए बताएं कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर बड़वानी धार खरगोन और खंडवा के किसानों का 1 नवंबर को मुंबई आगरा नेशनल हाईवे खलघाट में जमावड़ा लगेगा जहां पर संगठन ओर किसान अपनी विभिन्न ने मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे वहीं उन्होंने किसानों से पहुंचने का आह्वान भी किया है।