धमतरी: कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की
धमतरी कलेक्ट्रेट में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश किया। जिसे मौके पर तैनात सुरक्षा जवानों ने रोक लिया। इसके बाद रुद्री थाना को इसकी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना लेकर गई है।