श्रीनगर: श्रीनगर में तीन बिजली खंभे टूटने से घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही
श्रीनगर थाना क्षेत्र के कान्वेंट चौक से को-ऑपरेटिव बाजार के बीच मंगलवार को दस बजे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक साथ तीन पोल टूट गए और बिजली के तार टूट कर सड़क पर गिर गई। हालांकि गांववालों ने ट्रक सहित चालक को पकङ लिया। लेकिन बिजली की तार और पोल टूट कर गिरने के बाद बिजली आपूर्ति घंटो बाधित रही।