छोटी सरवन: मातासुला गांव में थ्रेसर से सेमक्कानिकालने के दौरान किसान का पैर फिसलकर थ्रेसर में चला गया, हुई मौत
मातासुला गांव में खेतों में थ्रेसर से मक्का निकालने के दौरान किसान का पैर फिसलते ही थ्रेसर में चला गया हुई मौत,आज बुधवार शाम 5:45 बजे दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 34 वर्षीय बसंत पुत्र नरू जाती निनामा निवासी मातासुला के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।