गोपालगंज: रामनगर गांव के सरकारी स्कूल में एचपीवी इंजेक्शन लगने के बाद चार छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती
सदर प्रखंड के जगीरी टोला स्थित राम नगर मध्य विद्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चलाया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेश पर शिक्षा विभाग के सहयोग से यह अभियान छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु चलाया जा रहा है।