जयपुर: थाना विद्याधर नगर इलाके में बड़ा हादसा, विशालकाय पेड़ गिरा गाड़ियों पर और बिजली के पोल पर भी बना खतरा
Jaipur, Jaipur | Sep 19, 2025 आज शुक्रवार दोपहर 2:30 पर पुराना विद्याधर नगर वार्ड 22और23 के बीच डबल स्टोरी बी ब्लॉक के सामने एक भारी भरकम विशाल पेड़ बरसात के कारण गिर गया।किसी भी तरीके की जनहानि नहीं हुई है।पेड़ के नीचे खड़ी हुई गाड़ियां पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।स्थानीय निवासी रऊफ कुरेशी व इमरान कुरेशी ने मिलकर वहां लोगों की मदद की व दबी हुई गाड़ियों को बाहर निकालने की कोशिश की