रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा जबरन फसल नष्ट करने, मारपीट करने एवं घर में घुसकर जेवर लूटने का मामला सामने आया है। पीड़िता फूलकुमारी देवी (65), पति स्वर्गीय भागवत शर्मा, ग्राम पचीरा की निवासी हैं।