सैफई: सैफई थाना क्षेत्र में वैन में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई राख, हादसा LPG गैस भरते समय हुआ
Saifai, Etawah | Nov 5, 2025 *सैफई थाना क्षेत्र में वैन में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई राखः एलपीजी गैस भरते समय हुआ हादसा* आपको बताते चले चल मंगलवार दोपहर समय करीब 1 बजे अवैध रूप से वैन गाड़ी में एलपीजी गैस भरते समय आग लग गई। जिसके चलते वैन गाड़ी जलकर राख हो गई। मौजूद मोहल्ले वासियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।