चान्हो: एस अली ने कहा, वक्फ एक्ट पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ में हो
Chanho, Ranchi | Sep 15, 2025 सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पर आज दिए गए अंतरिम फैसले पर आमया संगठन ने सोमवार दोपहर तीन बजे बैठक कर इसे तत्कालीन राहत बताया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि कोर्ट ने वक्फ बाय यूजर के तहत स्थापित वक्फ सम्पत्ति के मामले पर जिला कलेक्टर के फैसले पर रोक लगाया वक्फ करने के लिए के लिए 5 वर्ष तक इस्लाम धर्म का अनुपालन करने के शर्त हटाया एवं...