कल्पा: आजीविका संकट विषय पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने DC किन्नौर को रिकांग पिओ में सौंपा ज्ञापन
Kalpa, Kinnaur | Sep 15, 2025 अ.भा.रा.शै.महासंघ की किन्नौर इकाई ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को देशभर के लाखों शिक्षकों की आजीविका के लिए संकट बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।राष्ट्रीय सह संयोजक बलबीर बोरिस के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर 3 बजे डी.सी.किन्नौर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को रिकांगपिओ मे ज्ञापन सौपा है।