मझौली: संजय टाइगर रिजर्व: भदौरा में ट्रेन से टकराकर जंगली भालू की मौत, वन विभाग के अधिकारी पहुंचे
Majhauli, Sidhi | Oct 20, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के संजय टाइगर रिजर्व बफर जोन मड़वास अंतर्गत भदौरा में बीती रात 2: बजे जंगली भालू ट्रेन के ठोकर से मौत हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संजय टाइगर रिजर्व को दी वहीं घटना स्थल पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर मौका एवं पंचनामा तैयार किया गया 12: बजे मीडिया को सोमवार को दी जानकारी