बारा: कुखुढी गांव में हाई वोल्टेज तार में शॉट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, करीब चार बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख
Bara, Allahabad | Apr 23, 2025 मामला प्रयागराज के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र कुखुड़ी गांव का है,जहां पर हाई वोल्टेज तार मैं शॉर्ट सर्किट की वजह से गेहूं के खेत में आग लग गई,जिससे करीब चार बीघा गेहूं की फसल जल का राख हो गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है,आज बुधवार को दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास इसका वीडियो भी सामने आया है।