धार में इंदौर–अहमदाबाद फोरलेन पर डीजल चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।अथर क्षेत्र में रामदेव राईका होटल के पास खड़े सात कंटेनरों से अज्ञात बदमाशों ने हजार लीटर से अधिक डीजल चोरी कर लिया।चोरी की घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है।सभी कंटेनर चालक वाहन खड़े कर अंदर सो रहे थे।