गुण्डरदेही: ग्राम भिलाई (चिचा) में निषाद (केवट) समाज द्वारा वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक हुए शामिल
अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम भिलाई (चीचा) में छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज जिला बालोद द्वारा आयोजित " वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह" में मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज ,अध्यक्षता ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण शामिल होकर भगवान रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना किए।