गुना नगर: बूढ़े बालाजी हरिपुर रोड पर मनचलो के आतंक से पूरा मोहल्ला परेशान, कोतवाली में शिकायत पर कार्यवाही की मांग #jansamasya
गुना कोतवाली थाना के बूढ़े बालाजी हरिपुर रोड पर मनचले युवाओं के आतंक से लोग परेशान हैं। 15 सितंबर दोपहर को लोगों ने कोतवाली में ज्ञापन देकर दो युवाओं के नाम बताएं, और कार्रवाई की मांग की। महिलाओं और लोगों ने कहा, बच्चों से मारपीट करना, अभद्र भाषा बोलना, दुकानों से उधार लेकर पैसे ना देना और धमकियां देते हैं। सभी लोगों ने मनचलों पर कार्यवाही की मांग की है।