दुर्ग: भगवान के दरबार में चोरी! पहले किया प्रणाम, फिर भर लिया झोला, मछली मार्केट के गणेश मंदिर का वीडियो हुआ वायरल
भगवान के दरबार में चोरी! पहले किया प्रणाम, फिर भर लिया झोला,मछली मार्केट के गणेश मंदिर का वीडियो वायरल,पुलिस अधिकारी ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि मछली मार्केट के गणेश मंदिर की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि महिला ने चोरी करने से पहले पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गणेश के दर्शन किए, माथा टेका और फिर उसी मंदिर से चोरी कर फरार हो गई।