पन्ना: पन्ना में हरियाणा के युवक की चमकी किस्मत, मिले 1.31 और 1.04 कैरेट के दो हीरे
Panna, Panna | Nov 3, 2025 पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर साबित किया है कि यहां मेहनत और किस्मत दोनों साथ चलते हैं। हीरे की तलाश में हरियाणा से आए विजय सिंह की किस्मत उस वक्त चमक उठी जब उन्हें एक साथ दो चमचमाते हीरे मिले।