बलियापुर: कर्माटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी से निकली भव्य कलश यात्रा, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो भी रहे उपस्थित
गोल्डन पहाड़ी) दुर्गा मंदिर को स्थानांतरित कर उसे क्षेत्र के करमाटांड़ बीसीसीएल कॉलोनी स्थित सेक्टर 3-4 में विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में 200 से भी अधिक युवती एवं महिलाएं शामिल हुई। सभी महिलाएं कलश लेकर धोखरा स्थित जोड़िया पहुंचकर कलश में पानी भरा।