पलारी: लच्छनपुर में मिड डे मील में कुत्ते का जूठा खाना पर हाईकोर्ट के आदेश से 84 बच्चों को मिला ₹25-25 हजार मुआवजा
ख़बर आज 15 सितंबर दोपहर 3 बजे को जनकारी अनुसार पलारी के ग्राम लच्छनपुर शासकीय प्राथमिक शाला में बीते 28 जुलाई को मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही किया गया था।घटना में बच्चों को परोसा गया भोजन में आवारा कुत्तों द्वारा जूठा किए जाने की पुष्टि हुई थी। मामले का संज्ञान उच्च न्यायालय ने लेते हुए सुनवाई की थी। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन