मंदसौर: जीरन में निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरा मल्हारगढ़ का युवक, इलाज के दौरान मौत
मल्हारगढ़ का युवक जीरन में निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरा,गंभीर घायल अवस्था में उपचार के दौरान हुई मौत। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ निवासी युवक की नीमच जिले के जीरन में निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था।बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मल्हारगढ़ निवासी नेमीचंद सोमवार शाम को जीरन में निर्माणा