दुधि: दुद्धी में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, चार पहिया वाहनों की डिग्गी की गई खंगाली, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर
दुद्धी में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस ने बुधवार रात नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र के म्योरपुर मार्ग तिराहे पर शुरू किया गया। अभियान में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम आजाद सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।