चिड़ावा कस्बे में जमीन कब्जाने के लिए की गई सुनियोजित हिंसक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। 13 दिसंबर की रात करीब दो बजे JCB, ट्रैक्टर और कैंपर गाड़ियों के साथ पहुंचे आरोपियों ने चार मकानों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना जगमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार व एक नाबालिग निरुद्ध किया जा चुका है।