सुमेरपुर: सांडेराव नेशनल हाईवे 62 पर लोडिंग टेंपो और ट्रेलर की भिड़ंत में एक घायल, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
Sumerpur, Pali | Oct 15, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाले NH62 सांडेराव के पास लोडिंग टेंपो का ट्रेलर की भिड़ंत में एक ड्राइवर हुआ बुरी तरह से घायल बुधवार करीब 4: थाने के ASI किशन सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंपो पंचर हो गया था जिसकी ड्राइवर स्टेपनी बदल रहा था वही पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारने से या हादसा हुआ, पुलिस दोनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई करेगी।