जबलपुर के पनागर में जातिगत भेदभाव के चलते कथा रुकने के बाद, प्रखर कथावाचक देविका पटेल अब मंडला जिले के करियागांव में श्रीमद्भागवत कथा शुरू करने जा रही हैं। पनागर में कुछ लोगों ने 'केवल ब्राह्मण ही कथा सुना सकते हैं' का तर्क देकर उनकी कथा रुकवा दी थी, जिसका देविका पटेल ने कड़ा जवाब दिया है। देविका पटेल ने आज शनिवार की शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ओबीसी, एससी और एसटी