कटकमसांडी: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025: कटकमसांडी में शानदार फाइनल, गदोखर टीम बनी विजेता
कटकमसांडी:कटकमसांडी में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का रोमांचक फाइनल गदोखर और करिवासन टीमों के बीच खेला गया। पेनल्टी शूटआउट में गदोखर ने 5-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।महिला वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की टीम विजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल दिए गए।मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।