बड़ा मलेहरा: बाँधा (चमरौई) बना नशामुक्त गांव, ग्रामसभा का ऐतिहासिक फैसला
बाँधा (चमरौई) बना नशामुक्त गांव — ग्रामसभा का ऐतिहासिक निर्णय बड़ा मलहरा। ग्राम पंचायत बाँधा (चमरौई) ने सामाजिक जागरूकता की मिसाल पेश करते हुए गांव को नशामुक्त घोषित किया। सरपंच श्रीमती नललाबाई अहिरवार की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब, गांजा या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन या विक्रय नहीं करेगा