ठाकुरद्वारा: ठाकुरद्वारा मार्ग पर कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। यह घटना मढ़ि मंदिर से आगे सुबह करीब 9:30 बजे हुई।