महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोल्हुई की साइबर टीम ने शनिवार को एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया। गुरचिहा निवासी अंश शर्मा का रियलमी P35G मोबाइल खो गया था। शिकायत पर साइबर टीम के कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार ने तकनीकी सहायता से मोबाइल ट्रेस कर बरामद किया। मोबाइल मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया।