जबलपुर: शास्त्री नगर में बर्तनों के पीछे बैठी तीन फीट लंबी कोबरा नागिन!
शास्त्री नगर बड़ा पत्थर के सामने रहने वाले राजू साहू के घर की छत पर बने कच्चे खपरैल मकान में रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे मिट्टी के चूल्हे के पास रखे बर्तन के पास एक तीन फीट लंबी कोबरा नागिन को बैठा देखकर वहां अफरातफरी मच गई, जिसकी सूचना तुरंत राजू साहू ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को दी सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए नागिन