बरियारपुर: सीता कुंड में महा आरती के बाद निकाली गई काली माता की विसर्जन शोभा यात्रा
बुधवार को 12:00 बजे सीता कुंड में महा आरती के बाद हसनपुर काली महारानी का निकल गया शोभा यात्रा। वही शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी माता रानी के एक झलक पाने को हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि कौन से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।