स्पीति: रोहतांग दर्रा पहुंचे पर्यटकों ने जमकर मस्ती की, लेह–मनाली मार्ग बंद होने के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी
रोहतांग दर्रे में आज पर्यटकों की भारी आवाजाही देखने को मिली। ताज़ी बर्फबारी के बाद दर्रे की वादियाँ सफ़ेद चादर में ढक गईं, जिसे देखने के लिए पर्यटक सुबह से ही पहुंचने लगे।उधर लेह–मनाली मार्ग बंद होने के बावजूद पर्यटकों का उत्साह थमता नहीं दिखा। पर्यटक रोहतांग की खूबसूरत घाटियों में मस्ती करते नजर आए।