छपरा: जिले में चल रहे 24 घंटे के विशेष अभियान पर वरीय एसपी ने दी जानकारी
Chapra, Saran | Sep 15, 2025 जिले में चलें 24 घंटे के विशेष अभियान में 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने सोमवार की दोपहर 2 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी जिसमें शराब कारोबार में-15, शराब सेवन में-23, वारंट में-24, हत्या के प्रयास में-07, जुआ अधिनियम-05, चोरी-02, पुलिस पर हमला-01 अभियुक्त शामिल हैं।वहीं 217 वारंट एवं 10 कुर्की का