ताल: कुछ दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने से नागदा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे युवक की मौत
Tal, Ratlam | Nov 9, 2025 2 नवंबर 2025 की दोपहर जहरीले पदार्थ के सेवन करने से प्रशांत पिता उमराव सिंह निवासी डेलवास की तबीयत बिगड़ गई जिस पर परिजन उसे डेलवास के बाद जनसेवा अस्पताल बिरलाग्राम नागदा लेकर पहुंचे जहां युवक इलाजरत था ताल पुलिस ने रविवार सुबह ग्यारह बजे बताया कि प्रशांत की शनिवार मौत हो गई।