बाघमारा/कतरास: बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो खानूडीह दास टोला पहुंचे, हाड़ी समुदाय के लोगों से की मुलाकात
बाघमारा के विधायक श्शत्रुघ्न महतो खानूडीह दास टोला पहुंचे , जहां हाड़ी समुदाय के लोगों ने माननीय विधाय से जल की समस्या को रखे ,विधायक महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित स्थान पर एक चापानल दिलाने का निर्देश दिए