मितौली: सिकंदराबाद शमशान घाट से नाबालिक लड़की का शव कब्र से निकालकर एक किमी दूर कलवलाह के पास निर्वस्त्र अवस्था में मिला
बीते शुक्रवार को नाबालिक लड़की का अंतिम संस्कार सिकंदराबाद के श्मशान घाट में किया गया था वही आज मंगलवार दिनांक 25 नवंबर 2025 को 2:00 नाबालिक लड़की का शव श्मशान घाट से एक किमी दूर कलवलाह के पास निर्वस्त्र देखकर ग्रामीणों ने नीमगांव पुलिस को दी सूचना वही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर की जांच पड़ताल लड़की के शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस ।