शाहनगर: 6 महीने पहले की थी शिकायत, अब लगा करंट! देवरी में किसान बाल-बाल बचा, बिजली विभाग बेखबर
शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में रविवार को दोपहर करीब 1 बजे हड़कंप मच गया जब खेतों में पूजा करने पहुंचे किसान को 11 केवी विद्युत लाइन का करंट लग गया। गनीमत रही कि किसान की जान बच गई, लेकिन यह हादसा एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है।पीड़ित किसान शिव किशोर साहू पिता लच्छू साहू (उम्र 47 वर्ष, निवासी आमा) ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन ला