सांगानेर: हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल की अध्यक्षता में शहरी सेवा शिविर 2025 की रूपरेखा पर हेरिटेज मुख्यालय में बैठक आयोजित
राज्य सरकार की ओर से शहरी सेवा शिविर 2025 का आगाज 17 सितंबर से शुरु हो रहा है। ऐसे में 17 सितंबर से एक महीने तक निगम हेरिटेज प्रशासन वार्डो में जाकर आमजन के बीच कार्य करेगा। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शिविर में आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण होना चाहिए।