नईगढ़ी: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बहुती जलप्रपात में तीन दिन से लापता व्यापारी अरविंद गुप्ता का शव मिला
Naigarhi, Rewa | Nov 20, 2025 मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बहुती जलप्रपात में तीन दिन से लापता व्यापारी अरविंद गुप्ता का शव मिला है। बूधवार दोपहर झरने की गहरी खाई में एक बड़ी चट्टान पर उनका शव पड़ा था। व्यापारी चौका सोनवर्षा के निवासी थे।परिवार पिछले तीन दिनों से उनकी तलाश कर रहा था। जब परिजन जलप्रपात इलाके में पहुंचे, तो चट्टानों के बीच एक शव दिखा। कपड़ों और स्कूटी के आधार