ललितपुर: अमरपुर में क्रेशर पर काम करते समय ट्रैक्टर और ट्राली खदान में पलटने से चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर में स्थित क्रेशर पर काम करते समय ट्रैक्टर और ट्राली खदान में पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई उक्त मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया मृतक की पहचान 40 वर्षीय सूरज सहरिया निवासी धनवारा के रूप में हुई है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिसको लेकर पुलिस ने जानकारी दी है।