बांधवगढ़: उमरिया में राष्ट्रीय दंगल संपन्न, अयोध्या के लक्ष्मणदास विजेता बने, महिला पहलवान आकांक्षा ने पुरुष पहलवान को हराया
जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय दंगल शनिवार को भव्य और रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। दंगल का समापन मुकाबला अयोध्या के ख्यातिप्राप्त पहलवान लक्ष्मणदास एवं ओडिशा के मलिंगा पहलवान के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष और दांव-पेंच के बाद लक्ष्मणदास ने विजय हासिल कर