प्रभात मंत्र और अखबार मशरीक के निदेशक सह पत्रकार शारिब खान के पिता के. गयासुद्दीन खान (78) का निधन हो गया। वे बरियातू स्थित क्लिनिका क्योर हॉस्पिटल में इलाजरत थे। सोमवार को जोहर की नमाज़ के बाद कांटाटोली कब्रिस्तान में नमाज़-ए-जनाज़ा अदा कर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाज़े में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।