गिरिडीह: गांडेय क्षेत्र के कैराडीह निवासी एक व्यक्ति सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, सदर अस्पताल में इलाज के बाद धनबाद रेफर
गांडेय थाना क्षेत्र के कैराडीह निवासी गंजू मरांडी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को 2 बजे धनबाद रेफर कर दिया गया। गंजू मरांडी अपने रिश्तेदार के घर बंदरकुपी गया हुआ था। वहां यह रिश्तेदार के घर के बाहर सड़क पर जैसे ही आया तो एक ब्रेजा गाड़ी ने इसे ठोकर मार दिया और कार चालक कार को लेकर फरार हो गया।