कराहल: सिरसनबाड़ी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी महिला, पुलिस ने शुरू की विवेचना, श्योपुर रेफर
श्योपुर। जिले के कराहल थाना क्षेत्र के सिरसनबाड़ी गांव में रविवार की शाम 6 बजे करीब एक महिला संदिग्ध परिस्थतियों में झुलस गई, जिसे परिजनो ने तत्काल कराहल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद श्योपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आग में झुलसी महिला की हालत गम्भीर बताई गई है।