ऊना: लालसिंगी गोलीकांड के बाद फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई एसआईटी
लाल सिंगी गोलीकांड में छह दिन बाद भी छह आरोपी फरार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ऊना ने डीएसपी मोहन रावत की अगुवाई में एसआईटी गठित की है, जो दबिशें देकर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना में आशु पुरी की मौत हुई थी, जबकि तीन घायल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है। एसपी ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।