गुन्नौर: गांव सुनवर सराय निवासी किसान की पशुशाला में अचानक लगी आग, आग की चपेट में आने से चार पशुओं की हुई मौत
धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय निवासी किसान रजनेश के मकान के बराबर में ही पशुशाला बनी हुई है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे रजनेश की पशुशाला में अचानक से आग लग गई। आग की लपटे उठता देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पशुशाला में बंधे चार पशुओं की मौत हो गई।