लोक निर्माण विभाग की गंभीर लापरवाही अब सवालों के घेरे मे है। क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाने वाली पखांजूर–बांदे मार्ग पर स्थित पी.वी. 39 नाला पुलिया वर्षों से संकीर्ण और जर्जर अवस्था में पड़ी है,हालात ऐसे हैं कि यहां न तो कोई चेतावनी संकेतक है, न रेलिंग,और ऊपर से अंधा मोड़ जो लगातार हादसों को दावत दे रहा है जिसके सुधार के लिये शिवसेना ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।