ऋषिकेश: प्रगति विहार इलाके में गौरा देवी चौक के पास ट्रक ने कुचला बाइक सवार, हुई मौत
प्रगति विहार इलाके में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।ट्रक ने बाइक सवार को कुचलकर जान ले ली। मृतक का नाम अनूप ममगाईं शैल विहार निवासी है। स्थानीय कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने की मांग ।दोनों जगह खड़े ट्रकों को यहां से हटाया जाए।कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।फिर एक जान चली गई।इससे पहले 7 लोगों की जान चुकी है अलग अलग घटनाओं में।