रुदौली: मीनापुर फगौली के धर्म कांटा से ट्राला सहित कई सामान चोरी, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
खबर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सुजागंज चौकी अंतर्गत भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर स्थित मीनापुर फगोली स्थित धर्म कांटा की है, जहां का एक वीडियो गुरुवार की देर शाम को वायरल हुआ है, वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरे का बताया गया है, साथ में बताया गया है कि धर्म कांटा पर खड़ा ट्राला वा ट्रैक्टर की पटिया और रखा रस्सा और गुल्ला भी चोर चुरा कर फरार हो गये ।