शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत NH-46 स्थित शिवनाथ होटल के पास शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया। शिवपुरी से डीओसी भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और हाइवे पर पलट गया।ट्रक चालक के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अचानक ट्रक के सामने आ गया था।